पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल उतरे फील्ड पर, अंबिकापुर में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

सड़क, पार्क और भवन निर्माण में पारदर्शिता व समयबद्धता पर दिया जोर

रायपुर : प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने सरगुजा प्रवास के दौरान अंबिकापुर शहर में विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर बेहतर और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की सुविधा के लिए निरंतर कार्य कर रही है और सभी विकास कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करना प्राथमिकता है।

मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने निरीक्षण की शुरुआत स्वच्छता चेतना पार्क से की। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों से कहा कि इस पार्क को शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पार्क न केवल स्वच्छता का संदेश देगा बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी लोगों को जोड़ने का माध्यम बनेगा।

इसके बाद मंत्री अग्रवाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बिना किसी परेशानी के आवागमन की सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क को मजबूत और टिकाऊ बनाया जाए तथा कार्य की गति में तेजी लाई जाए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री अग्रवाल ने नगर निगम के नए प्रशासनिक भवन निर्माण स्थल का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों और इंजीनियरों से कहा कि भवन निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण करें ताकि नगर निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ सके। नगर के विकास कार्यों की श्रृंखला में मंत्री श्री अग्रवाल ने नेहरू वार्ड क्रमांक 25 सत्तीपारा की सड़कों के डामरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों की सड़कों को गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि नागरिकों को सुगम आवाजाही की सुविधा मिले। उन्होंने अधिकारियों से शहर की सकरी गलियों का सर्वे कर वहां भी डामरीकरण सुनिश्चित करने को कहा।

मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता उनका प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री डी. एन. कश्यप सहित निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में मंत्री अग्रवाल ने कहा, ‘‘स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक अंबिकापुर के निर्माण का लक्ष्य हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है।”

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *