thomas

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई टोविनो थॉमस की फिल्म ‘2018’, डायरेक्टर जूड एंथनी हुए इमोशनल, मांगी माफी

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई : ऑस्कर पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटगरी में भारत की ओर से भेजी गयी मलयालम फिल्म ‘2018 : एवरीवन इज ए हीरो’ एकेडमी अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गयी है। ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने शुक्रवार को कहा कि जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन वाली फिल्म इस श्रेणी के लिए चुनी गयीं 15 फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। वहीं, इस मौके पर डायरेक्टर ने भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।

ऑस्कर के अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटगरी में 88 देशों की फिल्में भेजी गयी थी। चुनी गयी फिल्मों को वोटिंग करने के बाद अगले चरण के लिए भेजा जाएगा। मलयाली एक्टर टोविनो थॉमस की मुख्य भूमिका वाली ‘2018’ को इस साल सितंबर में 96वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था। यह फिल्म 2018 में केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ पर आधारित है।

ऑस्कर की रेस से बाहर होने पर डायरेक्टर का टूटा दिल

फिल्म के डायरेक्टर जूड एंथनी जोसेफ ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल कर देने वाला पोस्ट लिखा। उन्होंने फैंस से माफी मांगी कि वह ऑस्कर जीतने में फेल हो गए। वह लिखते हैं, ‘हर किसी का शुक्रिया, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया। मगर अफसोस की बात है कि हमारी फिल्म ‘2018- एवरीवन इज ए हीरो’ दुनिया भर की 88 अंतरराष्ट्रीय भाषा की फिल्मों में से आखिरी 15 फिल्मों में जगह नहीं बना पाई है। आप सभी को निराश करने के लिए मैं अपने सभी फैंस और समर्थकों से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। फिर भी, इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर एक सपने जैसी जर्नी रही है। इस जर्नी को मैं हमेशा हमेशा याद रखूंगा।’

बॉक्स ऑफिस पर धूम

फिल्म निर्माताओं के अनुसार, इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिससे यह मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी। मगर अब इस फिल्म का ऑस्कर जीतने का सपना टूट चुका है।

पिछले साल दो अवॉर्ड जीते

पिछले साल दो भारतीय फिल्मों ‘आरआरआर’ और ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटगरी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था। वहीं पिछले साल अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में गुजराती फिल्म ‘‘छेलो शो’ अंतिम पांच नॉमिनेशन में भी जगह नहीं बना पायी थी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *