बिलासपुर : जिले के सकरी थाना क्षेत्र में भरनी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पैदल सड़क किनारे जा रही मां और उसकी छोटी बच्ची को अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को सड़क से उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां मां-बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
