रतलाम : लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. अब ये बिल, वक्फ संशोधन एक्ट बन चुका है और पूरे देश में लागू भी हो गया है. जहां बीजेपी इसके समर्थन में नजर आई वहीं विपक्षी पार्टियों की ओर से इसके खिलाफ बयानबाजी सुनने को मिल रही है. इसी क्रम में एक्ट को लेकर दोनों सियासत तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के रतलाम में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पोस्टर लगाए हैं जिसमें लिखा है कि वतन के, धर्म के गद्दार.
पोस्टर में क्या है?
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का फोटो लगा हुआ है. इस पोस्टर को रतलाम के एक व्यस्त चौराहे पर लगाया गया है. इस पोस्टर में बाएं तरफ दिग्विजय सिंह का फोटो है जिसके ऊपर एक सील का ठप्पा लगा है जिसमें लिखा है कि वतन के, धर्म के, गद्दार , पूर्वजों के. वहीं बाईं ओर वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश लिखा हुआ है. इस पोस्टर में सबसे नीचे भारतीय जनता युवा मोर्चा, रतलाम लिखा हुआ है. इसके साथ ही इस पोस्टर में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ‘पंजा’ भी बना हुआ है. ऐसे एक-दो नहीं शहर में इस तरह के कई पोस्टर्स लगाए गए हैं.
भोपाल में वक्फ बिल के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
गुरुवार यानी 10 अप्रैल को भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी पार्क में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले ये प्रदर्शन हुआ. वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने के लिए अपील भी की थी.