छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में आसान होगा सफर, 601 करोड़ के निवेश से सरपट दौड़ेगी एंबुलेंस, नहीं रुकेगी पढ़ाई

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. इस मानसून प्रदेश के 7 जिलों के लोगों का सफर खराब नहीं होगा. न ही किसी सड़क पर एंबुलेंस फंसेगी और न ही छात्रों को स्कूल जाने के लिए किसी तरह की परेशानी होगी. मानसून आते ही प्रदेश के कई गांवों का संपर्क शहरों से टूट जाता है. पुल-पुलिया डूबने और सड़क नहीं होने की वजह से छात्रों के स्कूल जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा एंबुलेंस भी कई बार फंस जाती है या नहीं पहुंच पाती है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बड़ा फैसला लिया है.

सरपट दौड़ेगी एंबुलेंस, नहीं रुकेगी पढ़ाई

PWD विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में सफर आसान करने के लिए बड़ फैसला लिया है. धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बलौदाबाजार और रायपुर जिले के दूरदराज गांव में 601.89 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सड़क और पुल का निर्माण किया जाएगा. विभाग ने अत्याधुनिक ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली से 16 सड़क और पुल निर्माण कार्यों की ऑनलाइन निविदा जारी कर दी है. इसका निर्माण कार्य सितंबर के महीने से शुरू होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक सभी 7 जिलों में मजबूत पुलों और चौड़ी सड़कों का जाल बिछाया जाएगा.

इन जगहों पर होंगे सड़क और पुल निर्माण

चितरपुर–रेवई मार्ग पर सेमरमुड़ा नदी पर उच्चस्तरीय पुल व पहुंच मार्ग

बेमेतरा–नवागढ़–मुंगेली मार्ग (एसएच-07) चौड़ीकरण व मजबूतीकरण

राजनांदगांव–कवर्धा–पोंडी मार्ग (एसएच-05) चौड़ीकरण व मजबूतीकरण

डोंगरगढ़–चौकी–मोहला–मानपुर मार्ग (एसएच-24) चौड़ीकरण व मजबूतीकरण

पैगा से सरईकेरचा पहुंच मार्ग (5.00 किमी)

पालीटेक्निक कालेज भवन निर्माण

बहतराई हाकी स्टेडियम में फ्लड लाइट सप्लाई व इंस्टालेशन

धनुहारपारा–नवागांव मार्ग पर बोराई नदी पर पुल

सिलादेही–मौहाडीह मार्ग निर्माण (2.325 किमी)

सिरगिट्टी–सरवानी–बरतोरी मार्ग उन्नयन (28.45 किमी)

धारानगर हायर सेकेण्डरी स्कूल में 100 सीटर छात्रावास भवन

भदरापारा–बरभांठा मार्ग निर्माण (2.70 किमी)

केरापाठ–गायबुड़ा मार्ग (4.86 किमी, पुल-पुलिया सहित)

भैरमगढ़ टाउन मार्ग निर्माण (5.00 किमी, शेष कार्य)

चैनपुर–खम्हरिया मार्ग पर रेहण्ड नदी पर पुल व सड़क

सुबरा (कटंगपारा)–सलिहापारा मार्ग पर खारून नदी पर उच्चस्तरीय पुल व सड़क

अब तकनीक से होगा काम

जानकारी के मुताबिक PWD द्वारा जारी इन टेंडरों में सड़कों का मजबूतीकरण, चौड़ीकरण, सीमेंट-कांक्रीट निर्माण और उच्च क्षमता वाली पुल-पुलियों का निर्माण प्रस्तावित है. इस प्रस्ताव में सबसे बड़ा काम छुरा से नवागांव होकर भटगांव तक 24 KM लंबे मार्ग का है. यह 270.30 करोड़ रुपए से अधिक लागत से तैयार किया जाएगा. वहीं, रायपुर-बलौदाबाजार-भाटापारा, पत्थलगांव जैसे इलाकों में भी करोड़ों की लागत से सड़कों का निर्माण होगा.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *