भोपाल में एयरफोर्स के विमान की ट्रायल लैंडिंग, एयरपोर्ट पर उतरा बोइंग-777-300ER

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : भोपाल एयरपोर्ट पर मंगलवार को एयरफोर्स की सफल ट्रायल लैंडिंग करवाई गई. मध्य प्रदेश में पहली बार किसी एयरपोर्ट पर ई बोइंग 777-300ER विमान उतरा है. भोपाल एयरपोर्ट पर उतरने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा विमान है. इसी तरह के विमानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सफर करते हैं.

एयर इंडिया का है विमान

भोपाल एयरपोर्ट पर उतरने वाले बोइंग 777-300ER विमान एयर इंडिया का है. लेकिन इसका संचालन पूरी तरीके से एयरफोर्स करती है. इसमें पायलट भी एयरफोर्स के होते हैं. ये विमान लंबी दूरी तय करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. बी-777 300-ईआर में दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंजन लगा है. इसलिए यह विमान लगातार 17 घंटे तक उड़ान भर सकता है.

मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार उतरा बड़ा विमान

भोपाल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के किसी भी एयरपोर्ट पर इस तरह के विमान की यह पहली सफल लैंडिंग है. साथ ही भोपाल एयरपोर्ट पर भी उतरने वाला यह सबसे बड़ा विमान है. बी-777 300-ईआर की लंबाई 74 मीटर है और इसके 64.8 मीटर के विंगस्पैन हैं.

जानिए बोइंग 777 – 300 ER की खासियत

इस विमान में मिसाइल एप्रोच वार्निंग सिस्टम है. इसमें सेंसर की मदद से पायलट को मिसाइल पर हमला करने में मदद मिलती है. इसके अलावा इसमे डायरेक्शनल इन्फ्रारेड काउंटर मेजर सिस्टम होता है, जो विमान को इन्फ्रारेड मिसाइल से बचाती है. इसके साथ ही इसमें लगे इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर जैमर इसको खास बनाते हैं. इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर जैमर के कारण यह दुश्मन के GPS और ड्रोन सिग्नल को ब्लॉक कर देता है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *