बस्तर में आदिवासी सुरक्षित नहीं, आदिवासी युवक को नक्सली बताकर गोली मारा : दीपक बैज

Featured Latest खरा-खोटी

कोंडागांव में ग्रामीण युवक को डीआरजी ने गोली मारा

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने  पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि कोंडागांव के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोहकामेटा के जंगल में चिड़िया मारने गये एक आदिवासी युवक अभय नेताम को पुलिस (डीआरजी) के जवानो ने गोली मार दिया, युवक चिल्ला रहा था वह नक्सली नहीं है, वह गांव का ही रहने वाला है। इसके बावजूद पुलिस ने पांच रांउड गोली चलाया। युवक कोंडागांव अस्पताल में भर्ती है। उसके परिजन भी मीडिया के सामने आकर बता रहे वह नक्सली नही है। पुलिस का यह रवैया गलत है। अभय नेताम पर गोली चलाने वाले पुलिस के जवानों पर कार्यवाही की जानी चाहिये। इस मामले की जांच के लिये कांग्रेस ने जांच दल बनाया है। जिसमें संयोजक पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, सदस्यगण विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, विधायक सावित्री मंडावी, पूर्व विधायक संत नेताम, महामंत्री रवि घोष, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलम, जिला अध्यक्ष बुधराम नेताम शामिल है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में सर्चिंग में निकले डीआरजी के जवान नक्सलियों के द्वारा बिछाये गये आई.ई.डी की चपेट में आये एक जवान दिनेश नाग वीरगति को प्राप्त हो गये। तीन जवान घायल हो गये, मैं दिनेश नाग को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नक्सलियों के इस कायराना करतूत की निंदा करता हूं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पिछले तीन दिनों में बस्तर में घटी दोनो घटनाओ में समानता यह है कि दोनो के ही पीड़ित आदिवासी है। डीआरजी की गोली के शिकार अभय नेताम हो या नक्सलियों के आई.ई.डी के शिकार दिनेश नाग दोनो ही आदिवासी मां के बेटे है। बस्तर में जो हो रहा उसका शिकार तो आदिवासी ही हो रहा। सरकार तो केवल बयानबाजी कर रही। बस्तर में खून खराबा बंद होना चाहिये। ऐसे ही मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करेगी छत्तीसगढ़ सरकार?

चुनाव आयोग की पीसी टाल मटोल वाली गैर जिम्मेदाराना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जो सवाल मतदाता सूची की गड़बड़ियों पर उठाया उसकी सफाई देने के लिए चुनाव आयोग ने जो प्रेस कांफ्रेंस किया वह टाल मटोल वाला है। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची की गड़बड़ियों पर कोई सफाई नहीं दिया, मतदान केंद्र की सीसी टीवी फुटेज देने को माताओं बहनों की निजता से गलत तरीके से जोड़ा, मतदान केंद्र सार्वजनिक स्थान है गुप्त मतदान के अलावा वहां कोई निजता वाली बात नहीं रहती। फर्जी मतदाताओं की जांच पर कुछ नहीं बोला आयोग ने, चुनाव आयोग बहाने बना रहा ,राजनीति कर रहा। चुनाव शुद्धता तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। देश के सभी प्रमुख विपक्षी दलों के द्वारा उठाए गए शंकाओं का कोई निराकरण नहीं। यह गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है यदि निष्पक्षता पर प्रश्न उठ रहे तो उसका निराकरण किया जाना चाहिए आयोग तो निराकरण करने के बजाय पार्टी बन रहा। चुनाव आयोग दल विशेष के प्रवक्ता की भांति बयान दे रहा। 60 लाख मतदाताओं के नाम आपने काट दिया। किनके नाम काटा? क्यों काटा? कोई जवाब नहीं दे रहे। ऊपर से विपक्ष पर ही आरोप लगा रहे। चुनाव मुख्य आयुक्त ज्ञानेश कुमार को कल के प्रेस कांन्फ्रेस के बाद बर्खास्त कर देना चाहिये।

पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती नहरों में पानी नहीं छोड़ने के कारण आम आदमी और किसान परेशान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती नहरों में पानी नहीं छोड़ने के कारण आम आदमी और किसान परेशान है। ग्रामीण क्षेत्रों में आधा आधा दिन बिजली गोल रहती है दो दिन बिजली गायब रहती है किसानों का धान सुख रहा बिजली कटौती के कारण पंप से सिंचाई नहीं हो पा रही। बांधों से भी सरकार पानी नहीं छोड़ रही, फसल बर्बाद हो रही पहले डीएपी नहीं दिया अब पानी नहीं छोड़ रहे ,बिजली कटौती कर रहे। सरकार नहीं चाहती किसान धान की पूरी फसल ले इसीलिए यह षड्यंत्र किया जा रहा।

प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल रायपुर अपराध नशाखोरी और हत्या की राजधानी बन चुका

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल रायपुर अपराध नशाखोरी और हत्या की राजधानी बन चुका है रोज क्रूर तरीके से हत्या हो रही चाकूबाजी हो रही पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है। कल भी एक नागरिक की चाकू मारकर हत्या कर दिया गया। सरकार अपराधों पर नियंत्रण की बजाय ध्यान भटकाने में लगी है। सरकार कहती है कमिश्नरी प्रणाली लागू करेगे,उससे क्या होगा, पुलिस कमिश्नर को दंडाधिकारी पावर मिल जाएगा, क्या अभी पुलिस और जिला प्रशाशन में सामंजस्य का अभाव है इसलिए अपराध बढ़ गए है, रोग कुछ है सरकार इलाज कुछ  कर रही गृह मंत्री से विभाग संभल नहीं रहा गृह मंत्री बदलने के बजाय सरकार सिस्टम बदलने जा रही ।यह कंफ्यूज सरकार है जनता 3साल बाद सरकार ही बदलने का मूड बना चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने धमतरी और रायपुर में चाकूबाजी से मारे गये युवाओं के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने तथा परिजनों में एक को सरकारी नौकरी देने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *