अननेचुरल सेक्स से परेशान पत्नी ने दी 40 हजार की सुपारी, पति का सिर कलम कर की हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका

Featured Latest खरा-खोटी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक क्रूर हत्या का मामला सामने आया है। हथबंद थाना क्षेत्र के हथबंद–भाटापारा रेलवे ट्रैक के पास कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने युवक गैस कुमार जोशी (39) की सिर कलम कर हत्या कर दी। हत्या की योजना उसके पत्नी कुसुम जोशी (35) ने बनाई थी। पुलिस के अनुसार शव का धड़ रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, जबकि सिर को अलग जगह ले जाकर गाड़ दिया गया ताकि सबूत न मिल सके।

जानकारी के अनुसार, मृतक अपने परिवार को परेशान करता था। वह अपनी पत्नी को अननेचुरल सेक्स के लिए मजबूर करता था और मारपीट करता था। वह पत्नी पर दबाव डालता था कि वह अन्य पुरुषों से भी यौन संबंध बनाए। इस कष्ट से तंग आकर पत्नी ने अपने मामा राजेश भारती (32) की मदद ली और 2 सुपारी किलर्स को 40 हजार रुपए में पति की हत्या के लिए भुगतान किया।

हत्या की साजिश के तहत, पत्नी और उसके मामा ने मृतक को अपने घर बुलाया और शराब पिलाई। इसके बाद चारों—पत्नी, मामा और दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स—नशे की हालत में गैस कुमार को जमकर पीटा। इसके बाद उसे कार से 20 किलोमीटर दूर हथबंद–भाटापारा रेलवे ट्रैक पर ले जाकर सिर कलम किया गया। मृतक का सिर 10 किलोमीटर दूर गाड़ दिया गया।

घटना की जानकारी 11 जनवरी 2026 की सुबह लगभग 4:30 बजे मिली, जब ग्राम मजगांव के पास लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव का सिर गायब था, लेकिन गला धारदार हथियार से कटा हुआ पाया गया। मृतक ने हल्की नीली जींस पहनी थी और दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में “G.K. JOSHI” लिखा हुआ था।

पुलिस ने लगभग 80 जवानों की टीम के साथ 4 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया। सोशल मीडिया, मुनादी, सीसीटीवी फुटेज और आसपास के गांवों में पूछताछ के बाद लगभग चार दिनों में शव की पहचान गैस कुमार जोशी, ग्राम भोथीडीह, बेमेतरा के रूप में हुई। पुलिस ने पत्नी कुसुम जोशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

शुरुआत में वह गुमराह करने की कोशिश करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने हत्या की साजिश और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के नाम स्वीकार किए। हत्या में शामिल दो सुपारी किलर्स दारासिंह अनंत (44) निवासी ग्राम डिग्गी और करन अनंत (34) निवासी ग्राम बड़े जरौद हैं। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है और सभी आरोपीयों को कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश करेगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *