अंबिकापुर : अंबिकापुर-गढ़वा नेशनल हाइवे पर शंकरघाट के पास तेज रफ्तार ट्रक व गिट्टी लोड मिनी ट्रक में सीधे भिड़त हो गई। हादसे में मिनी ट्रक के चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, ट्रक के चालक को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को मिनी ट्रक के चालक का शव निकालने के लिए करीब डेढ़ घंटे मशक्कत कनी पड़ी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कल दोपहर करीब दो बजे शंकरघाट के पास अंबिकापुर से रामानुजगंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की बरियों से गिट्टी लोड कर आ रहे मिनी ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में मिनी ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सामने का केबिन पूरी तरह से धंस गया। मिनी ट्रक चला रहे चंद्रिका प्रसाद पैंकरा (22) निवासी ग्राम फतेहगढ़ की मौके पर मौत हो गई। हादसे में ट्रक के चालक को भी चोटें आई।
हादसे के बाद मिनी ट्रक के चालक चंद्रिका का शव वाहन में फंस गया। शव को निकालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने ट्रैक्टर से खींचकर मिनी ट्रक व ट्रक को अलग करना चाहा, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके। अंत में हाइड्रा की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मिनी ट्रक के चालक का शव बाहर निकाला और शव को पीएम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना के बाद मृतक चालक के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। ट्रक चालक बताया कि ट्रक में रायपुर से साबुन लोड कर वह बिहार जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।