दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच ट्वीट वॉर : डॉ रमन सिंह ने कहा “अंतिम साँस तक मैं छत्तीसगढ़ महतारी के पक्ष में खड़ा रहूँगा”

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर रोजाना दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच एक दिलचस्प बहस देखने को मिल रही है। यह विवाद नक्सलवाद से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ‘एक्स’ पर नक्सलवाद और कांग्रेस को लेकर एक टिप्पणी की थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के सवाल पर डॉ. रमन सिंह ने दावा किया था, “नक्सलियों की मदद करना और उन्हें वोट के लिए इस्तेमाल करना हमेशा से कांग्रेस की नीति रही है। अब जब डबल इंजन सरकार के तहत नक्सलवाद समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है।”

इस वीडियो को डॉ. रमन सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जिसके बाद तत्कालीन कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “बस, एक छोटी सी याद दिलाना चाहता हूं डॉक्टर साहब कि अब आप मुख्यमंत्री नहीं हैं, न ही पार्टी के प्रवक्ता हैं। अब आप विधानसभा अध्यक्ष हैं। कृपया इसे निजी रूप से न लें, लेकिन आपके साथ यह जो भी हुआ, वह आपकी पार्टी भाजपा ने ही किया है। बहरहाल, आपका दायित्व है कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का संरक्षण करें।”

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *