कांकेर : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रहें है, आए दिन कई लोगों की दुर्घटना में मौते हो रही है, इसी बीच नेशनल हाईवे 30 में नाथिया नवागांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 30 में मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर , 2 युवकों की मौत, जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थानाक्षेत्र पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नाथिया, नवागांव,खमदौडगी पर हुए इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
