सुहेला। छत्तीसगढ़ के सुहेला थाना में शुक्रवार रात 25 अप्रैल को लगभग 8:00 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत से एक युवक की इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर मृत्यु हो गई। वहीं एक छह वर्षीय मासूम सहित चार अन्य लोगों को भी चोटें आई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दरअसल यह पूरी घटना सुहेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिटकुली गांव के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार उमेश कुमार निषाद (20 वर्ष), पिता दाउ लाल निषाद, निवासी बिटकुली वाहन क्रमांक एचएफ डीलक्स सीजी 04 kx 7067 से अपने घर लौट रहा था । जैसे ही वे बिटकुली के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक अन्य बाइक क्रमांक एचएसडीलक्स सीजी 22 , 2014 से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी बाइक में सवार प्रकाश यादव (25 वर्ष), पिता लेखु यादव, ढनढनी गांव से एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने चाचा और तीन अन्य बच्चों के साथ मुड़पार स्थित घर लौट रहे थे, तभी दोनों के आमने – सामने भीड़ने से यह होदसा हो गया। प्रभावित बाइक (गाड़ी नंबर CG 22, 2014) पर कुल चार लोग सवार थे, जिनके नाम है –
प्रकाश यादव (25 वर्ष), पिता लेखु यादव
मिलन यादव (40 वर्ष), पिता सुखदेव यादव
दुर्गेश कुमार (15 वर्ष), पिता मिलन यादव
नीरज यादव (6 वर्ष), पिता मिलन यादव
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा की लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में रोष देखा गया। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि इस प्रकार की आपात स्थिति में समय पर चिकित्सा सेवा मिल सके। घायलों को देखने के लिए जनपद अध्यक्ष दौलतपाल और नयापार सरपंच डोमार मारकंडे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला पहुंचे।