रायपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए डिरेल, दुर्ग से रायपुर आ रही थी ट्रेन

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : रायपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल हो गए. ये घटना सुबह करीब सात बजे की है, इस चलते दो ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. ट्रेनों को प्लेटफार्म पांच और छह से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे डिरेल हो गएरायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश त्रिवेदी ने बताया, “यह घटना सुबह 7.45 पर हुई. यह एक लोह अयस्क से लदी हुई गाड़ी थी जो 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही थीकोई बहुत अधिक हानि नहीं हुई है, ना ही कोई हताहत है. करीब 200 लोगों की हमारी टीम मौके पर काम कर रही थी. सभी डिब्बों को आपस में जोड़ लिया गया है. घटना के कारण जानने के लिए हमारी टीमें इसकी जांच करेंगी. अगले 1 घंटे में हम रेलगाड़ियों का संचालन शुरू कर देंगे.

दुर्ग से रायपुर आ रही थी ट्रेन

बताया जाता है कि दुर्ग से आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले पटरी से उतर गये. सूचना पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची. रैक को पटरी पर लाने का काम आनन-फानन में शुरू किया गया.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *