दुर्ग : जिले में बीते 6 दिनों के भीतर नहर में डूबने की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। अब तक नहर में डूबकर पांच लोगों की जान जा चुकी है। ताजा मामला दुर्ग जिले के सेलूद क्षेत्र के पास स्थित तांडूला नहर का है, जहां दो युवक डूब गए हैं। दोनों युवकों की पहचान नंदकिशोर और प्रहलाद यादव के रूप में हुई है। दोनों युवक मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारी बताए जा रहे हैं।वहीं एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों को खोजने में लगी है।
आपको बता दे की नंदकिशोर और प्रहलाद यादव धमतरी में स्थित एक देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तांडूला नहर के पास गाड़ी रोककर कुछ समय विश्राम करने का निर्णय लिया। तभी नंदकिशोर नहर में नहाने के लिए उतरा और पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने के लिए प्रहलाद भी नहर में कूद पड़ा, लेकिन वह भी बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और खोजबीन शुरू की गई।
बीते रात तक एसडीआरएफ की टीम ने डूबे युवकों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। आज सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस, गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ़ भी मौजूद हैं। परिजनों ने बताया कि प्रहलाद और नंदकिशोर धमतरी माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में तांदुला नहर के पास उन्होंने विश्राम किया। इस दौरान एक युवक नहाने के लिए नहर में उतरा, लेकिन पैर फिसलने के कारण वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी नहर में कूद पड़ा, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी पानी के तेज बहाव में बह गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजन और प्रशासन मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों की खोजबीन जारी है। बताया गया है कि प्रहलाद और नंदकिशोर दोनों मंत्रालय में कार्यरत हैं।
एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही दो युवकों के डूबने की सूचना मिली, तुरंत टीम को रवाना किया गया। बीते 22 घंटे से लगातार खोजबीन जारी है। उन्होंने कहा कि नहर की गहराई लगभग 15 फीट है और तेज बहाव होने के कारण खोज में मुश्किलें आ रही हैं। फिर भी पूरी टीम लगी हुई है और जल्द ही दोनों युवकों को खोज निकालने का प्रयास किया जा रहा है।