देवभोग : क्षेत्र के मुड़ागांव के पास गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा सहित कुल पांच लोग इस हादसे में घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। एक की जांघ में गंभीर चोट है, जबकि अन्य को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।सूत्रों के अनुसार, घायलों में से दो लोग करलीमुड़ा (देवभोग ) के निवासी हैं, जबकि बाकी लोग मध्यप्रदेश से काम के सिलसिले में देवभोग आए हुए थे।
देवभोग अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी , वहीं गंभीर रूप से घायल चारों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।