बुरहानपुर जिले से बाहर भेजने से पहले सात देसी पिस्टलों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Featured Latest मध्यप्रदेश

बुरहानपुर। जिले से बाहर भेजी जा रही देसी पिस्टलों की एक और खेप खकनार थाना पुलिस ने पकड़ी है। शुक्रवार शाम खकनार के साईं मंदिर के पास बने प्रतीक्षालय से सात देसी पिस्टलों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सुभान भिलाला 35 वर्ष निवासी पांगरी और हरदीप सिंह सिकलीगर 19 वर्ष निवासी पाचोरी शामिल हैं।

दोनों खकनार से बस पकड़ कर यह खेप बाहर पहुंचाने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तस्करों से अब खरीददारों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि पाचोरी में लगातार दबिश देने के कारण अब सिकलीगर आसपास के जंगलों में अवैध रूप से हथियार तैयार कर रहे हैं।

बरामद पिस्टलों का मूल्य 1.40 लाख रुपये आंका गया है। इस दौरान एएसपी अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा और खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव भी मौजूद थे।

बालाघाट के दो प्रकरणों में फरार था हरदीप

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि पकड़े गए हरदीप सिंह सिकलीगर के खिलाफ पूर्व में भी बालाघाट जिले के कोतवाली थाने में दो अपराध दर्ज हैं। दोनों की मामलों में वह फरार चल रहा था। इनमें एक मामला आर्म्स एक्ट व डकैती की योजना बनाने और दूसरा आर्म्स एक्ट का है। उसकी गिरफ्तारी की सूचना बालाघाट पुलिस को भी दी गई है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *