बुरहानपुर। खकनार थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के दो हथियार तस्करों को तीन देसी पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपितों की पहचान राहुल जाधव 27 वर्ष निवासी धनगर बाड़ा मुक्ताई नगर जिला जलगांव और सिद्धार्थ भालेराव 24 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर मुक्ताई नगर जिला जलगांव के रूप में की गई है।
बताया गया है कि वे पाचोरी से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर खकनार थाना पुलिस ने उन्हें पांगरी मार्ग में घेराबंदी कर दबोच लिया।
थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के निर्माण और परिवहन को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एएसआई तारक अली, प्रधान आरक्षक शादाब अली, आरक्षक जितेन्द्र चौहान, गोलू खान, सुनील, विजेन्द्र को मौके पर भेजा गया था। जहां से आरोपितों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है।
दोनों पर पहले से दर्ज हैं मामले
पुलिस ने बताया कि आरोपित राहुल जाधव के खिलाफ कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के काडूर थाने में आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट का मामला वर्ष 2023 में दर्ज किया गया था। इसी तरह आरोपित सिद्धार्थ भालेराव के खिलाफ महाराष्ट्र के वरनगांव थाने में आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज है। इस कार्रवाई में आरक्षक सुनील धुर्वे, विजेन्द्र देवल्य, मंगल पालवी, अनिल डावर, शुभम पटेल की भी सराहनीय भूमिका रही है।