पिस्तौल लेकर घूमते दो युवक गिरफ्तार : सुल्तानपुर से खरीदकर लाए थे,अपराध की नीयत से घूमते पकड़े गए

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध देशी पिस्टल लेकर शहर में घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि, बीते दिन कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर देशी पिस्टल लेकर ग्राम सोनपुर में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे हैं।

सुल्तानपुर यूपी से लेकर आए थे पिस्तौल

इसकी सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार दोनों आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के मंगरढोढा बौरिपारा के निवासी हैं। आरोपियों ने बताया कि, वे सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से अवैध देशी पिस्टल लाए थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *