बंदर और कुत्ते की अनोखी दोस्ती : दिनभर साथ खेलते हैं, एक-दूसरे के बिना खाना भी नहीं खाते

Featured Latest मध्यप्रदेश

उमरिया : आज के दौर में जहां एक इंसान दूसरे इंसान के खून का प्यासा है. वहीं मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कुत्ते और बंदर की दोस्ती अनोखी मिसाल बनी हुई है. कुत्ते और बंदर की दोस्ती की चर्चा पूरे इलाके में चर्चा का विषय है. दोस्ती इतनी गहरी है कि वो एक-दूसरे के बिना खाना भी नहीं खाते हैं. दिनभर साथ में ही खेलते हैं और एक-दूसरे से दूर होने पर उदास हो जाते हैं.

कुत्ते-बंदर का याराना देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

पूरा मामला उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली का है. जहां इन बेजुबानों की दोस्ती देखते ही बनती है. बिरसिंहपुर पाली नगर के वार्ड संख्या 2 में दिनभर दोनों मस्ती करते रहते हैं. कुत्ते के नाम लूसी है और बंदर का नाम मुन्नी है. लूसी और मुन्नी की दोस्ती देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

एक-दूसरे के बिना खाना भी नहीं खाते

लूसी और मुन्नी के बीच ऐसा याराना है कि वो दोनों एक-दूसरे की गैर हाजिरी में खाना भी नहीं खाते हैं. लोग हैरान हो जाते हैं कि इतना प्यार तो दो इंसानों में भी नहीं होता है जितना ये बेजुबान जानवर एक दूसरे से करते हैं. इनका प्यार और मस्ती देखकर लोग आकर्षित रहते हैं और इनका वीडियो बनाते दिखाई देते हैं.

दोनों के वीडियो हो रहे हैं वायरल

लूसी और मुन्नी के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों को लोगों की काफी तारीफ मिल रही है. दोनों की दोस्ती से इलाके के लोग भी काफी खुश हैं. मोहल्ले वाले ही दोनों के लिए खाने का इंतजाम भी करते हैं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *