होली नहीं खेलने की अनोखी प्रथा: छत्तीसगढ़ के इस गाव में 150 सालो से ग्रामीणों ने नहीं खेली होली

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

कोरबा : होली रंगों का त्योहार है. भारत के हर शहर, कस्बे और गांव में रंग गुलाल उड़ाकर लोग बुरा ना मानो होली है, यह कहकर नाच गाकर होली का त्यौहार मनाते हैं. हर कोई खुशी से सराबोर होता है, लेकिन कोरबा जिले में एक गांव ऐसा है, जहां होली का रंग नहीं पड़ता.

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इस गांव में पिछले 150 सालों से होली नहीं मनाई गई है. यहां न रंग भरी पिचकारी चलती है, न रंग- बिरंगे गुलाल उड़ते हैं. इस गांव की होली फीकी रहती है. ग्रामीणों की मानें तो पिछले डेढ़ सौ सालो से यहां होली मनाई ही नहीं गई. पीढ़ी दर पीढ़ी लोग अपने पूर्वजों द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण भी बेहद अनोखा है.

“मानते आ रहे पूर्वजों की बात”:

इस गांव का नाम खरहरी है. कोरबा चांपा रोड पर पड़ने वाले इस गांव की दूरी जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर है. खरहरी के लोग आज भी एक परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं, जिसे अंधविश्वास से भी जोड़कर देखा जाता है. यह परंपरा इन गांव वालों को विरासत में मिली है. गांव की साक्षरता दर 76 प्रतिशत है. सालों से ग्रामीण बुजुर्गों की बातों का आंख मूंदकर पालन करते आरहे हैं. गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि उनके जन्म से बहुत पहले ही इस गांव में होली न मनाने की परंपरा शुरू हो गई थी.

“होली के दिन गांव में लग गई थी आग’:

गांव के बुजुर्ग कीर्तन चौहान बताते हैं कि लगभग 150 साल पहले गांव में होली के दिन आग लग गई थी, जिससे काफी नुकसान हुआ था. गांव के लोगों का मानना है कि जैसे ही बैगा ने होलिका दहन की, उसके घर में आग लग गई. आसमान से गिरे अंगारे बैगा के घर पर गिरे और देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई.

एक तरह का डर भी है, जिसके कारण ग्रामीण होली नहीं मनाते. वर्षों पहले से ही यह परंपरा चली आ रही है-कीर्तन चौहान, ग्रामीण

गांव के युवा भी परंपरा को आगे बढ़ा रहे:

इस गांव के रहने वाले नमन राम बताते हैं कि वह पढ़े-लिखे हैं, लेकिन फिर भी अपने पूर्वजों की परंपरा का पालन कर रहे हैं. उन्हें यह डर भी है कि यदि वो गांव में होली खेलेंगे तो नुकसान हो सकता है. ये मान्यताएं निश्चित रूप से होली के त्योहार को फीका करती हैं. लेकिन विरासत में मिली परंपरा को हम आगे बढ़ा रहे हैं. वर्षों पहले जो नियम बुजुर्गों ने बनाए, उनका हम पालन कर रहे हैं.

मड़वारानी मंदिर से भी जुड़ी है एक किवदंती:

होली न मनाने के पीछे एक मान्यता यह भी है कि देवी मड़वारानी ने सपने में आकर कहा था कि गांव में न तो कभी होली का त्योहार मनाया जाए और न ही होलिका दहन किया जाए. यदि कोई ऐसा करता है, तो बड़ा अपशगुन होगा. गांवमें रहने वाली महिलाएं बताती हैं कि शादी से पहले वे होली मनाती थीं, लेकिन जब से वो खरहरी गांव आई हैं, उन्होंने होली का पूरी तरह से त्याग कर दिया है. कोरबा के खरहरी गांव की प्रथा आज के दौर में लोगों को अचरज में डाल देती है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *