सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए दंतेवाड़ा में आयोजित किया गया एकता दौड़

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

गीदम/दंतेवाड़ा | भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री तथा लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस दंतेवाड़ा जिले में उत्साह से मनाया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई थी। राष्ट्रीय एकता की दिशा में उनके प्रयासों के कारण उन्हें ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में संदर्भित किया जाता है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा एकता दौड़ आयोजित किया गया। श्री छबिन्द्र कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री रामू राम नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने मेढका डोबरा से हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ किया। यह दौड़ मेढका डोबरा से स्टेट बैंक चौक होते हुए वापस मेढका डोबरा परिसर में पहुंचे। जिसमें जिले के युवक, युवतियों, स्कूली बच्चों के साथ जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने स्फूर्ति से दौड़ में शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। एकता की दौड़ के पश्चात मेढका डोबरा परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी और सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उनको नमन किया गया। साथ ही सभी ने एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ लिए। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री ललित आदित्य नीलम, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन, एसी ट्राइबल आनंद जी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला खेल अधिकारी कमल किशोर, सहायक खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण, बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में गीदम के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के 100 विद्यार्थियों एवं एकलव्य खेल परिसर के 50 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। आस्था विद्या मंदिर के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर ने दौड़ लगाकर बच्चों को एकता के प्रति प्रोत्साहन किया। जिले के अन्य विद्यालयों के लगभग 800 बच्चों ने दौड़ में हिस्सा लेके एकता का संदेश दिया। गीदम के स्कूली बच्चों ने स्कूल परिसर से बस स्टैंड गीदम तक दौड़ लगाकर सद्भवना का संदेश दिया। इस दौड़ में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम व कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय गीदम के 170 विद्यार्थी शामिल हुए। इस सद्भावना दौड़ में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री भवानी पुनेम, संकुल प्राचार्य कैलाश नीलम, रवीश सुराना, राकेश मिश्रा, गीदम संकुल समन्वयक योगेश सोनी, जावंगा संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, श्रीमती प्रभा यालम, रमा कर्मा, रिंकू सोनी, हरमनी दुर्गम एवं ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के सदस्यों ने शामिल हुवे |

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *