वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ : रायपुर पुलिस ने पकड़ा स्कूटी चुराने वाला 21 चोरों का गैंग, सिर्फ एक करता चोरी तो बाकी खपाते

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : रायपुर पुलिस ने दो पहिया वाहनों को चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 36 स्कूटी वाहनों को बरामद किया है. चोरों ने स्कूटियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराया था. वाहनों की बढ़ती चोरियों को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की एक स्पेशल टीम गठित की थी.

मुख्य आरोपी रोशन रात्रे मास्टर चाबी का प्रयोग कर एक्टिवा वाहनों की चोरी करता था. इसके बाद वह चोरी की एक्टिवा कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले एवं मुस्कान रात्रे को सौंप देता था, जिनकी यह लोग बिक्री करते थे. इनके अलावा चोरी के वाहनों को खरीदने वाले और 17 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

लगभग 20 लाख की स्कूटियां

इनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 36 एक्टिवा वाहनों को कब्ज किया है. जब्त स्कूटियों की कुल कीमत लगभग 19,80,000 रुपये बताई जा रही है. स्कूटी वाहनों के चोरी की रिपोर्ट सिविल लाईन, डीडीनगर और गोलबाजार थानों में दर्ज है.

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने नए साल के शुरुआती 15 दिन में ही चोरी के 44 दोपहिया वाहनों को जब्त किया है.

ऐसे पकड़े गए आरोपी

चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम ने घटना स्थलों और उनके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया. इसके अतिरिक्त, नियमित पेट्रोलिंग, तकनीकी विश्लेषण एवं अन्य सूचना-संग्रह माध्यमों के जरिए भी आवश्यक जानकारियां जुटाकर दो पहिया वाहनों को चोरी होने वाले स्थलों पर पेट्रोलिंग और अन्य जानकारियां जुटाकर वाहन चोरों को पकड़ा.

पुलिस ने सबसे पहले बोरियाकला मुजगहन निवासी रोशन रात्रे को पकड़ा. इससे पूछताछ के बाद पुलिस वाहन खरीदने वालों तक पहुंच गई.

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

रोशन रात्रे

कमल जांगडे

गितेश कुमार पाटले

मुस्कान रात्रे

कुलेश्वर मारकण्डेय

साहिल रात्रे

लोकेश कुमार साहू

भीषम मारकण्डेय

हरीशचंद्र यादव

ओमप्रकाश गायकवाड़

धनेश्वर टण्डन

केदार पाटले

अनुप कुमार जांगड़े

संजय कुमार

प्रीतम चंदेल

विनोद पाटले

संतोष निर्मलकर

मनोज बघेल

सागर लहरे

इंजमाम बंजारे

मांटू बघेल

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *