VIDEO : साइकिल के चौकोर पहिए देख आनंद महिंद्रा हुए शॉक्ड, बनाने वाले से पूछ डाला एक सवाल, वीडियो वायरल

Featured Latest वायरल खबरे

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया की दुनिया में कॉफी चर्चित हैं। उनके ट्विटर पोस्ट को इंटरनेट पर छाने में वक्त नहीं लगता। इन दिनों उनका एक नया पोस्ट खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक शख्स चौकोर पहिए वाली साइकिल दौड़ते नजर आ रहा है। इसी को लेकर आनंद महिंद्रा यह अनोखी साइकिल बनाने वाले से सवाल पूछ लिया, जिस पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आप भी जानिए और लोगों के मजेदार रिएक्शन्स देखें।

आनंद महिंद्रा ने पूछा सवाल

इस बार माइक्स ब्लॉगिंगसाइट X पर आनंद महिंद्रा (@anandmahindra) ने अनोखी साइकिल का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा – मेरा सिर्फ एक ही सवाल है: क्यों?? बिजनेसमैन की इस पोस्ट को अब तक 4 लाख 43 हजार से अधिक व्यूज और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। जैसे एक शख्स ने लिखा – मजा आता है सर।

ऐसे बनाया गया है इस साइकिल को

असल में, यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल रहा है, जिसे @Rainmaker1973 नाम के X यूजर ने 11 अप्रैल को पोस्ट करते हुए लिखा था- The Q ने चौकोर पहियों के साथ चलने वाली ये साइकिल कैसे बनाई? इस पोस्ट को न्यूज लिखे जाने तक 23 मिलियन (2 करोड़ से अधिक) व्यूज और 40 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं बहुत से यूजर्स ने हैरानी जताई थी। कुछ ने इसे फालतू का इनोवेशन बताया, तो कुछ को यह आइडिया बहुत पसंद आ रहा है।

तिकोने पहिए वाली साइकिल भी हुई वायरल

इस क्लिप को X यूजर @Rainmaker1973 ने 22 मई को पोस्ट किया और लिखा – रेलॉक्स ट्रायंगल के आकार के पहियों वाली एक साइकिल…। इसे 80 लाख से अधिक व्यूज और 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। यह वीडियो भी चौकोर पहियों वाली साइकिल की तरह इंटरनेट पर छा गया था। अधिकतर लोग यही पूछ रहे हैं कि भैया, सामान्य पहियों में क्या समस्या थी जो भाई साहब ने साइकिल में ऐसे पहिए लगा दिए? वहीं कुछ ने कहा कि चट्टानों पर चलने के लिए यह साइकिल सही रहेगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *