khatro ke khiladi

VIDEO : बहादुर बच्चे ने Python रेस्क्यू करने में की मदद, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

Featured Latest वायरल खबरे

अक्सर छोटे सांप को देखकर भी लोगों की हालत पतली हो जाती है। वहीं, अगर अजगर सामने आ जाए तो भैया हमें उस जगह से गोली होने में समय नहीं लगता! लेकिन इस दुनिया में कई जांबाज लोग हैं, जो ऐसे खूंखार शिकारियों से लोगों की सुरक्षा करने के तरीके सीख लेते हैं। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़का पाइथन का रेस्क्यू करता नजर आ रहा है। उसे देखकर आप यही कहेंगे कि हिम्मत हो तो ऐसी।

असली खतरों के खिलाड़ी!

वायरल क्लिप को एक्स (X) पर (@sanjaysabka) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- शालीग्राम के खतरों के खिलाड़ी। 1 मिनट 55 सेकंड के क्लिप में देख सकते हैं कि बुजुर्ग व्यक्ति पाइथन को पूरा जोर लगाकर झाड़ियों से खींचकर निकाल रहा है। तभी नीली टी शर्ट में एक लड़का वहां आकर उसकी मदद करने लगता है। वो बिना डरे सांप के मुंह को दबोच लेता है। फिर बड़े आराम से उसे झोले के अंदर रखवा देते है। लड़के ने जिस बहादुरी के साथ नंगे हाथों से अजगर को पकड़ा है, वो तारीफ के लायक है।

3 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक हजारों व्यूज मिले हैं। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- बहादुर बच्चा। दूसरे ने कमेंट किया- बहुत हिम्मत चाहिए। वहीं, तीसरे ने कहा- इस काम के लिए बहुत बहादुरी चाहिए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *