रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, महान क्रांतिकारी, मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन। वीर सावरकर ने अंग्रेजी अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ी। उन्होंने अपने जीवन में अकल्पनीय यातनाएं सही, लेकिन कभी अपने संकल्प से पीछे नहीं हटे और सदैव स्वाधीनता के लिए संघर्षरत रहे। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम संकल्प लें कि उनके विचारों को जीवंत रखेंगे, भारत की अखंडता और स्वाभिमान को सदैव बनाए रखेंगे।
