VIDEO : कढ़ाई में पहले डाला तरबूज, फिर मक्के के दाने डालकर बना दिए ‘वाटरमेलन पॉपकॉर्न’, वीडियो इंटरनेट पर छा गया

Featured Latest वायरल खबरे

मार्केट में सॉल्टेड और बटर वाले पॉपकॉर्न की भयंकर डिमांड रहती है। हालांकि, कुछ लोगों को कैरमल पॉपकॉर्न काफी पसंद आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी तरबूज वाले पॉपकॉर्न चखे हैं? हो सकता है कि आपमें से बहुत से लोग ‘वाटरमेलन पॉपकॉर्न’ का पहली बार सुना हो।

पर सोशल मीडिया की दुनिया में इस फ्लेवर के पॉपकॉर्न ने गर्दा उड़ा दिया है। बहुत से लोग तो इसकी रेसिपी देखने के बाद खुद भी इस पॉपकॉर्न को बनाने की कोशिश करेंगे। वैसे तरबूज वाले पॉपकॉर्न बनाना इतना मुश्किल भी नहीं है। अगर आप मीठे और क्रिस्पी पॉपकॉर्न पसंद करते हैं, तो वाटरमेलन पॉपकॉर्न आपके लिए हैं।

तरबूज पॉपकॉर्न कैसे बनाते हैं?

अगर आपको मीठे पॉपकॉर्न पसंद हैं, तो आप घर पर ही वाटरमेलन पॉपकॉर्न चुटकियों में तैयार कर सकते हैं। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सबसे पहले गर्म पैन में तरबूज का एक छोटा टुकड़ा डालता है। फिर उसमें मक्के के दाने और थोड़ी पाउडर शुगर डाल देता है। इसके बाद स्पैचुला से तरबूज को अच्छे से क्रश कर देता है। पैन के गर्म होने के साथ तरबूज का जूस बन जाता है। फिर क्या… कॉर्न (मक्के) के दानों का रंग बदने लगाता है। वह गुलाबी रंग के हो जाते हैं। अंत में जब सारे दाने फुटकर पॉपकॉर्न की शक्ल ले लेते हैं तो उन्हें अच्छे से मिक्स कर दिया जाता है। बस तैयार हैं तरबूज वाले पॉपकॉर्न।

https://www.instagram.com/p/CwjuQeFyJU_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

घर में बने मीठे और करारे वाटरमेनल पॉपकॉर्न!

यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @ThebestFigen नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – वाटरमेलन पॉपकॉर्न एक बेहतरीन आइडिया है। असल में इस यूनिक फूड कॉम्बिनेशन वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल funfood1.o से पोस्ट किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 29.7 मिलियन (लगभग 3 करोड़) व्यूज और 4 लाख 57 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

इस इंस्टा रील को पोस्ट करते हुए लिखा गया – घर में बने वाटरमेनल पॉपकॉर्न, मीठे और करारे! बहुत ही लजीज! अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह रेसिपी वायरल हो गई है। तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ ने कहा कि यह तो मजेदार है, जबकि अन्य ने कहा कि यह तरीका हम पहले से जानते हैं। वैसे आपने कभी तरबूज वाले पॉपकॉर्न खाएं हैं?

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *