VIDEO : गिर नेशनल पार्क के पास नाले में फंसा तेंदुआ, शख्स ने जान पर खेलकर निकाला बाहर

Featured Latest वायरल खबरे

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो आते हैं, जिनमें लोग जानवरों को चोट पहुंचाते हुए दिखते हैं। वहीं, कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं, जिनमें लोग जानवरों को बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालने से नहीं चूकते। ‘एक्स’ पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नाले में फंसे तेंदुए को अपने हाथों से बाहर निकाल रहा है। इस क्लिप को भारतीय वन सेवा अधिकारी अंशुमन शर्मा ने शेयर किया है।

वनकर्मी ने जोखिम में डाली जान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो गुजरात के ‘गिर नेशनल पार्क’ के करीब एक गांव का है। यहां एक तेंदुआ भटक कर एक नाले में फंस गया था। ये नाला काफी गहरा था, जिसमें फंसने के बाद तेंदुआ काफी कोशिश के बाद भी बाहर नहीं निकल सका। जब ग्रामीणों को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने ‘गिर नेशनल पार्क’ के स्टाफ को इसकी सूचना दी।

नाला इतना गहरा और संकरा था कि उसके अंदर जाकर ही तेंदुए को बाहर निकाला जा सकता था। इसके लिए ‘गिर नेशनल पार्क’ स्टाफ के एक सदस्य ने अपनी जान जोखिम में डालने का फैसला किया। इसके लिए तेंदुए को दूर से ही डार्ट से ट्रैंकुलाइज किया गया। इसके बाद वन कर्मचारी हाथों के बल रेंगते हुए नाले के अंदर पहुंचा और तेंदुए को खींचकर बाहर निकाला गया।

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

आईएफएस ऑफिसर अंशुमन शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस वीडियो को शेयर किया और लिखा – तेंदुआ भटककर गांव में एक नाले में घुस गया। चारों ओर भारी भीड़ थी। पशुचिकित्सक के पास आखिरी विकल्प था बेहोश करना। बचावकर्मी तेंदुए को खींचने के लिए नाले में घुस गया। अपनी जान जोखिम में डालकर निस्वार्थ भाव से काम किया। गिर नेशनल पार्क ट्रैकर और कर्मचारियों को बड़ा सलाम।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *