VIDEO : अल्लू अर्जुन के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर राम चरण ने भेजा प्यारा तोहफा, जश्न में भावुक हुए एक्टर

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई : इस वक्त एक्टर अल्लू अर्जुन खुशी के मारे सातवें आसमान पर हैं। आखिर वह नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के पहले सितारे जो बन गए हैं। हाल ही अनाउंस किए गए 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। अपना नाम सुनकर अल्लू अर्जुन खुशी से झूम उठे। कजन राम चरण भी अल्लू के इस अचीवमेंट पर खुशी से फूले नहीं समाए, और एक्टर को प्यारा तोहफा भेज दिया।

Ram Charan और उनकी पत्नी Upasana ने Allu Arjun को फूलों के साथ-साथ एक खूबसूरत सा नोट भी भेजा। इसकी तस्वीर अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। राम चरण ने ऐसा प्यार और तोहफा पाकर अल्लू अर्जुन बहुत खुश हुए और जवाब में उन्होंने लिखा, ‘थैंक यू सो मच। टच्ड।’

राम चरण और उपासना ने लिखा- प्यारे बन्नी

नोट में राम चरण और उपासना ने अल्लू अर्जुन के लिए लिखा था, ‘प्यारे बन्नी, हम तुम्हारे लिए बहुत खुश हैं। तुम्हें आगे भी ऐसे ही और अवॉर्ड्स मिलें। ढेर सारा प्यार।’

भावुक हो थे अल्लू अर्जुन

जैसे ही बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड के लिए अल्लू अर्जुन के नाम की घोषणा की गई थी, वह भावुक हो गए। तब वह प्रोड्यूसर सुकुमार के साथ थे, और वह उनसे गले लगकर रोने लगे। साथ में और भी लोग मौजूद थे, और उन्होंने भी अल्लू अर्जुन को बधाई दी, व जश्न मनाया। अल्लू अर्जुन के इस वीडियो को यहां देख सकते हैं।

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने जीते 11 नेशनल अवॉर्ड

अल्लू अर्जुन अब ‘पुष्पा 2’ की तैयारियों में बिजी हैं, जिसे अगले साल रिलीज किया जा सकता है। एक बार फिर अल्लू इस फिल्म में पुष्पराज बनकर वापसी कर रहे हैं। मालूम हो कि यह साल तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही एतिहासिक और अहम रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि 69वें नेशनल अवॉर्ड्स में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने पहली बार बेस्ट एक्टर समेत 11 अवॉर्ड जीते।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *