VIDEO : पहाड़ की संकरी सड़क पर मोड़ दी गाड़ी, बंदे का कारनामा देख पब्लिक को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा!

Featured Latest वायरल खबरे

सोशल मीडिया की दुनिया में ‘हैवी ड्राइवर्स’ के तमाम वीडियो मौजूद हैं जिनमें कुछ क्लिप हमें हैरान कर देते हैं। आपके लिए हम एक ऐसा ही वायरल वीडियो लाए हैं। इस क्लिप में एक शख्स कार को मोड़ता नजर आ रहा है। लेकिन जिस जगह पर वह गाड़ी को मोड़ रहा है, वह देखकर इंटरनेट की जनता उसकी ड्राइविंग स्किल की फैन हो गई है। हालांकि, बहुत से यूजर्स पूछ रहे हैं कि गाड़ी वहां लेकर ही क्यों गया।

इस 44 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ की संकरी सड़क पर जैसे-तैसे शख्स पूरी गाड़ी को मोड़ने की कोशिश कर रहा है। इस चक्कर में कार के पिछले पहिए सड़क से नीचे हवा में लटक जाते हैं। यह देखकर बहुत से यूजर्स को लगता है कि कार अब गई नीचे। लेकिन शख्स जरा सी जगह में भी कार को मोड़ने में कामयाब रहता है। उसने यह कारनामा कैसे किया यह आप वीडियो में देख लीजिए।

95 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो

यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। अबतक वीडियो को 56 हजार से ज्यादा लाइक्स, 95 लाख व्यूज और तीन हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें, इस वायरल वीडियो को X हैंडल @TheFigen_ ने 23 नवंबर को शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने ड्राइवर की बेमिसाल स्किल को देखते हुए लिखा – मास्टर।

जब पब्लिक ने यह क्लिप देख तो वह खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। एक शख्स ने लिखा – आखिर वो वहां गया ही क्यों? ऐसा करने की क्या वजह है? दूसरे ने कहा कि बेवजह इतना जोखिम भरा कारनामा किया। वहीं अन्य यूजर ने लिखा- इतनी सी जगह में जाने की जरूरत ही क्या थी!

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *