VIDEO : कार की खिड़की के शीशे में अटक गई बच्चे की गर्दन, राह चलते बंदे ने बचाने के लिए जो किया वह दिल जीत लेगा

Featured Latest वायरल खबरे

बच्चों पर नजर रखना कितना जरूरी इसका हालिया उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है, जिसमें एक बच्चे ने अपनी गर्दन को कार की खिड़की के कांच में फंसा लिया। कार में बच्चे के साथ बैठी महिला ये देखकर घबरा गई, तभी एक शख्स अचानक फरिश्ता बनकर आया और उसने अपने हाथ से खिड़की का शीशा तोड़कर बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया।

तत्परता ने बचाई बच्चे की जान

एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को ‘सीसीटीवी इडियट्स’ नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है – बच्चा खिड़की के बंद होते कांच में फंस गया। ये क्लिप एक सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें एक कार पार्किंग एरिया में खड़ी है। कार की खिड़की के कांच में बच्चे की गर्दन फंसी हुई है और उसके बगल में बैठी महिला कांच को नीचे करने की कोशिश कर रही है।

लेकिन वह उसे नीचे नहीं कर पा रही है और बच्चा छटपटा रहा है। तभी अचानक एक शख्स दौड़ता हुआ कार के पास आता है और दोनों हाथों से कार के खिड़की के कांच को नीचे की तरफ दबाता है। जब वो देखता है कि कांच नीचे नहीं जा रहा है, तो बिना देर किए वो कांच पर मुक्के मारने लगता है और कांच को तोड़कर बच्चे की गर्दन को निकाल देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कांच तोड़ने में शख्स अपना हाथ भी घायल कर लेता है।

मां की अनदेखी पर सवाल

ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 11 सेकेंड्स का ये वीडियो देखकर आपकी सांसें अटक जाएंगी। अगर शख्स तुरंत मौके पर न पहुंचता या इतनी तत्परता से गाड़ी का कांच नहीं तोड़ता तो बच्चे की जान तक जा सकती थी। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो हर पेरेंट्स के लिए एक सबक है कि उनकी जरा सी लापरवाही बच्चे की जान जोखिम में डाल सकती है। उनका सवाल है कि महिला बच्चे के बगल में बैठी है, लेकिन बच्चे की इस हरकत पर उसका ध्यान कैसे नहीं गया।

मदद करने वाले शख्स को बताया हीरो

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- काली शर्ट वाला ये शख्स हीरो है। उसने कितनी तत्परता से काम किया। दूसरे यूजर ने लिखा – खतरनाक पेरेंटिंग!!! बच्चा कैसे फंस गया, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार एक गंभीर चिंता का विषय है। एक यूजर ने कार के सेफ्टी फीचर्स पर सवाल उठाते हुए कहा- क्या कारों में खिड़कियों के लिए एंटी-पिंच सुविधा नहीं होती। एक यूजर ने लिखा- बेहद तत्पर। ये एक खतरनाक पल है, क्योंकि खिड़कियां हमेशा इस तरह नहीं टूटतीं। एक अन्य यूजर ने कहा- बच्चा बहुत भाग्यशाली है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *