VIDEO : बिल्ली को मां समझकर सीने से लिपट गया बंदर का बच्चा, वायरल वीडियो देख लोगों का दिल खुश हो गया

Featured Latest वायरल खबरे

आमतौर पर अलग-अलग स्वभाव वाले दो जानवरों एक दूसरे से दूर रहना सही समझते हैं। पर कई बार उनके बीच भी गजब का बंधन देखने को मिलता है। आपने इंटनेस पर इस तरह के तमाम उदाहण पहले जरूर देखे होंगे। जिसमें कुत्ते को बिल्ली की मदद करते हुए देखा होगा या फिर खरगोश को बिल्ली का रेस्क्यू। अब इसी तरह का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अच्छी सीख छिपी हुई है।

बिल्ली मासी नहीं मां कहो…

माइक्रो ब्लगिंग साइट ट्विटर पर इस क्लिप को ‘फाइजन’ (@TheFigen_) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- खोए हुए बंदर के बच्चे को बिल्ली ने गोद ले लिया। 13 जुलाई को पोस्ट की गई ये क्लिप एनिमल लवर्स के मन को भा गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली, बंदर से छोटे से बच्चे को पेट से चिपकाकर चल रही है। बच्चा भी उसके साथ बहुत उसे देखकर मन में यही ख्याल आता है कि मौसी ने मां की जगह ले ली है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *