VIDEO पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का विडियो वायरल : फिट रहने और तनाव दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरके जवान, किया जुम्बा डांस

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। रायपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से मनमोहक वीडियो सामने आया है। वीडियो में छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान फिट रहने और तनाव दूर करने के लिए जुम्बा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये सभी जवान छत्तीसगढ़ी सांग ‘हमर पारा, तुंहर पारा’ की संगीत पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस जवान निरीक्षक, एसआई, एएसआई, हेट कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल समेत 700 जवानों ने एक साथ एरोबिक्स और जुंबा डांस किया। ये सभी जवान प्रदेशभर से ट्रेनिंग के लिए रायपुर पहुंचे हैं।

ट्रेनिंग के दौरान फिटनेस का रखा जाता  है ध्यान 

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग के दौरान, उनकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है। ट्रेनिंग के बाद जवानों के लिए फिटनेस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे वे अपने काम के दौरान होने वाले तनाव को कम कर सकें। जुंबा डांस भी इसी का एक हिस्सा है जो पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देता है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *