इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में इन दिनों लड़कियों पर बदमाशी का खुमार चढ़ गिया है. लड़कियों का ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक लड़की स्कूटी के पास खड़ी है. जबकि बाकी दो लड़कियां मिलकर उसे पीट रहीं हैं.
दोनों लगातार लड़की पर थप्पड़ बरसा रहीं हैं. लड़की रो रही है और गिड़गिड़ा रही है. लेकिन दोनों लगातार उसको पीटती चली जा रही हैं. पिटाई करने वाली ही एक लड़की ने इसका रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम से इसको अपलोड किया है.
खुद ही अपलोड किया वीडियो
पूरा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के साईंनाथ मंदिर के पास का है. जहां युवतियों ने पहले तो लड़की की जमकर पिटाई की और फिर बैकग्राउंड म्यूजिक बजाकर रील बनाने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. खुद पिटाई करने वाली लड़की ने ही इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया है. हालांकि मामले में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.