विधानसभा : नग्न प्रदर्शन से प्रदेश शर्मसार, विपक्ष ने जताई चिंता हाईपॉवर कमेटी बनाने की उठी मांग

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : विधानसभा रोड में 5057 युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला विधानसभा में उठा। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि, इस घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है। ये स्थिति निर्मित क्यों हुई? ये बड़ा सवाल है। इस पर मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि, ये आप लोगों का ही पाप है। मंत्री के ऐसा कहते ही भाजपा के कई विधायकों ने मंत्री को टोका। इस मुद्दे पर भाजपा के सदस्यों ने सरकार पर जमकर हमला किया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, इस मामले में दोषी अफसरों पर कार्यवाही करने की बजाए युवकों पर कार्यवाही की जा रही है।

केशव चंद्रा ने दिया अजीबो गरीब उदाहरण

बसपा विधायक विधायक केशव चंद्र ने कहा- एक साधू अगर नंगा होकर आता है तो पूजा की जाती है, लेकिन युवा अपने हक की बात करने आता है तो उस पर कार्रवाई होती है। धरमजीत सिंह ने कहा कि, प्रदर्शन करने वाले युवाओं को तुरंत रिहा किया जाए और हाई पावर कमेटी से इस मामले की जांच कराई जाए।

डा. रमन बोले- जल्द ही हाई पावर कमेटी बने

पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि, यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। जल्द से जल्द हाईपावर कमेटी बनाकर कार्यवाही की जाए। पक्ष-विपक्ष के विधायकों की टोकाटाकी के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *