गरियाबंद| राज्य सरकार के योजनाओं और उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न हाट-बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर आयोजित किया गया। जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर से ग्राम कौंदकेरा, ग्राम धुरवागुड़ी, ग्राम कोसमी, ग्राम मरोदा तथा ग्राम धुरवापारा के हाट बाजार में उपस्थित ग्रामीणजन शासन की उपलब्धि एवं योजनाओं से अवगत हुए।
शिविर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडीकल स्टोर्स योजना के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता, राजीव युवा मितान क्लब, उपयोगी वृक्षों का रोपण-अमूल्य विरासत का सरंक्षण, बिजली बिल हाफ योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल – नई उद्योग नीति की सफलता, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़ – निर्यात में पौने तीन गुना बढ़ोतरी, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा- कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, लाभान्वित श्रमिक, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, वनोपज में राज्य सरकार की उपलब्धियां आदि छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित की गई।
कौंदकेरा के ग्रामीण रूपेश, श्यामकुंवर व घनश्याम, ग्राम घुरवागुड़ी के कृषक शानुराम, गणेश, कामिनी, ग्राम कोसमी के हेमचंद नायक, निरजंन टंडन, महेश मरकाम, टीकम सिन्हा, धुरवापारा देवभोग के घासीराम, केकधर नागेश, धनीसर ने उक्त शिविर को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं व प्रचार सामाग्रियों की जानकारी को बहुउपयोगी बताया। इस दौरान जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।