विप्र फाउंडेशन रायपुर महिला प्रकोष्ठ ने “विश्व महिला दिवस पर” बाल दिव्यांग एवं महिला सफाईकर्मियों का किया सम्मान

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या देवी साय एवं महापौर श्रीमती मीनल चौबे हुई शामिल

रायपुर : विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन रायपुर महिलाप्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा श्रीमती पिंकी बाजारीजी के द्वारा बाल दिव्यांग एवं महिला सफाई कर्मी सम्मान समारोह दिनांक 7 मार्च 2025 शुक्रवार शाम 5 बजे गुढियारी,रायपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या देवी साय जी (धर्मपत्नी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी) एवं महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को पंखे,पाठ्यक्रम सामग्री, खाद्यान्न वस्तुएं वितरित की गई तथा नारी सशक्तिकरण की कड़ी में रायपुर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जिनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ऐसी 51 महिला सफाई कर्मियों को सुंदर साड़ी एवं श्री फल देकर उनका सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से मातृ शक्ति को समर्पित रहा।

मातृ शक्ति के सम्मान में होने वाले इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के श्री चरण शर्मा जी,श्री प्रहलाद मिश्रा जी,श्री पम्मी भैया जी,श्री प्रद्युमन सारस्वत जी, लक्ष्मी नारायण पचारिया जी, श्री मुल्कराज शर्मा जी,श्री राजाबाबू सारस्वत जी, श्री संजय शर्मा जी ,श्री महेश शर्मा जी, श्री दीपक शर्मा जी सीए, श्री मनीष शर्मा जी (गुढ़ियारी),श्री अभिषेक शर्मा जी ,अल्लु भैया,अनीता शर्मा जी, आभा जोशी जी, चंदा शर्मा जी,पिंकी शर्मा जी, सरोज शर्मा जी आरती पाठक जी ,वंदना शर्मा जी, पार्वती शर्मा जी,  श्वेता शर्मा जी ,किरण शर्मा जी ,श्वेता शर्मा जी ,लता पाठक जी, श्वेता शर्मा जी ,चेतना शर्मा जी, रिया तिवारी जी , विभा शर्मा जी, भाग्यश्री शर्मा जी,नेहा तिवारी जी,पूजा तिवारी जी,समता शर्मा जी, श्रुति शर्माजी ,रेणु शर्माजी ,सीमा शर्मा जी ,शालू शर्मा जी , साक्षी शर्मा जी, योगिता शर्मा जी,राधिका जी  प्रतिभा शर्मा,रमा शर्मा,आदि पदाधिकारीगण उपस्थित हुए। इस ऐतिहासिक आयोजन में सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति ने उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई, 250 लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *