Viral Video : आंटी ने ब्रेड पकौड़े में आलू के बजाय भर दी मैगी, लोग बोले- भगवान कभी माफ नहीं करेगा

Featured Latest वायरल खबरे

मैगी के कई रेसिपी वायरल होती रहती हैं। अब तक आपने पेस्ट्री मैगी, मैगी मिल्क शेक, चॉकलेट मैगी या फिर मैगी और दही के बारे में सुना होगा। इसी तरह से अब ब्रेड पकौड़ा मैगी भी मार्केट में आ गई है। आपकी इस बारे में क्या राय है, कमेंट कर बताएं?

ये रहा वायरल वीडियो-

https://www.instagram.com/reel/CqQSrPtjL_E/?utm_source=ig_web_copy_link

मैगी वाला ब्रेड पकोड़ा

इस वीडियो को Foodpandits! नाम के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘मैगी ब्रेड पकोड़ा, लोकेशन- नाइट मार्केट, सिविल लाइंस, प्रयागराज’। रेसिपी में सब्जियों के साथ मसाला मैगी बनाने, ब्रेड में स्टफिंग, बैटर में डिप करने और फिर फ्राई करने की बात कही गई है। ब्रेड पकौड़े अक्सर आलू से भरे होते हैं। अब आप इसे मैगी के साथ भी ट्राई कर सकते हैं।

RIP मैगी!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ब्रेड स्लाइस में कुक की हुई maiggi मिला रही है। इस बीच रिकॉर्डिंग कर रहा शख्स उसे जांचने के लिए कहता है कि उसने पहले जो नूडल्स तैयार किए थे, वे वास्तव में मैगी हैं। फिर महिला स्टफ्ड ब्रेड को बैटर में डिप कर गाढ़ा कोट करती है। इसके बाद एक गर्म कढ़ाई में पकौड़े को डीप फ्राई करती है। तलने के बाद ब्रेड बाहर निकालकर तीन टुकड़े में काटकर उसपर चाट मसाला डालकर सर्व करती है। वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हुए कुछ समय हो चुका है और अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा 63 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं। लोग इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन एक यूजर ने लिखा, ‘आंटी इसमें आइसक्रीम तो डाल दो’। दूसरे यूजर ने कमेंट किया,’मार्स पर जाने का समय आ गया है’।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *