पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का वोटिंग पूरी, कहीं लोगों में दिखा उत्साह, तो कहीं चुनाव का हुआ बहिष्कार

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई. दूसरे चरण में 43 विकासखंड में मतदान हुए. जहां वोटिंग के दौरान मतदाताओं में उत्साह नजर आया तो, कही मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया.

पंचायत चुनाव में लोगों में दिखा उत्साह

पंचायत चुनाव का दूसरा चरण में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. वहीं नक्सलियों के गढ़ सुकमा में भी जमकर वोटिंग हुई. छिंदगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में 05 जिला पंचायत सदस्य, 17 जनपद पंचायत सदस्य 60 सरपंच समेत 845 पंचों के लिए मतदान हुआ. मतदान केंद्रों में सुबह से लंबी कतारें दिखीं.पेण्ड्रा के सकोला स्थित मतदान केंद्र में बारात जाने से पहले दूल्हा ऋषभ श्रीवास्तव वोट डालने पहुंचा.

कोल्दा के मतदाताओं ने चुनाव का किया बहिष्कार

महासमुंद के कोल्दा गांव के 6 वार्डों के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्राम पंचायत मुख्यालय 12 किमी की दूरी पर होने के कारण अलग ग्राम पंचायत की मांग को लेकर मतदाताओं ने बहिष्कार किया. ग्राम कोल्दा के 6 वार्डो में 650 मतदाता हैं.

व्यवस्थाओं से नाखूस दिखे लोग

दूसरे चरण में कोंडागांव जिले के माकड़ी व फरसगांव ब्लॉक के 158 मतदान केंद्रों में सुबह से मतदान हुआ.लेकिन माकड़ी विकासखंड के कुछ मतदान केंद्रों में अब भी अव्यवस्थाओं का आलम है. ग्राम रांधना के मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए बैठने, पानी व टेंट की उचित व्यवस्था न होने के कारण जनता में काफी नाराजगी देखने को मिली। खास तौर पर महिला मतदाताओं ने चिलचिलाती धूप में 1-2 घण्टे तक खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मताधिकार का प्रयोग किया.

पहले चरण में 81.38% हुआ था मतदान

पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिससे चुनाव आयोग को दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर आश्वस्त है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था. इस चरण में 81.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *