भोपाल : मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया है कि अनुसूचित जनजाति की जमीन पर वक्फ का कब्जा है. वीडी शर्मा ने कहा, ‘हम फैक्ट फाइल लेकर जनता के बीच जाएंगे. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता वक्फ कानून को लेकर आम आम जनता में घर-घर तक जाएंगे. अनुसूचित जनजाति समाज को कार्यकर्ता कानून के फायदे के बारे में बताएंगे. कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाने के लिए किया. जबकि भाजपा ने देश और समाज के कल्याण के लिए संविधान में संशोधन किया.’
‘वक्फ बोर्ड से आने वाली इनकम का कोई हिसाब नहीं’
भाजपा प्रदेश कार्यालय में वक्फ संशोधन बिल को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पन्ना में मदरसा की शिकायत आई. मैंने कलेक्टर से भी रिपोर्ट मांगी. ऐसे ही कई गुंडे, समाज के कथित ठेकेदार अनैतिक काम कर रहे हैं. वक्फ बोर्ड से आने वाली इनकम का कोई हिसाब-किताब तक नहीं है. संपत्ति के अवैध ठेकेदार इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. तुष्टीकरण का काम भी हो रहा है. वक्फ को लेकर जनजागरुकता की जरूरत है.
वक्फ कानून को लेकर हुई बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत अनुसूचित जनजाति मोर्चे के पदाधिकारी भी शामिल हुए.
आदिवासियों की संपत्तियों पर भी वक्फ का कब्जा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासियों की संपत्तियों पर वक्फ का कब्जा है. उन्होंने कहा कि वक्फ का नाम लेकर कुछ गुंडे और अपराधी आदिवासियों की संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस तुष्टिकरण में लगी हुई है. भाजपा ने देश और समाज के कल्याण के लिए संविधान में संशोधन किया. लेकिन कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई.