नौकरी के बदले महिला से शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड, सरकारी अस्पताल का वार्ड बॉय गिरफ्तार 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी से आई यह घटना हर उस इंसान को झकझोर देती है, जो खुद को सभ्य समाज का हिस्सा कहता है। जिला अस्पताल में नौकरी दिलाने के बहाने एक वार्ड बॉय ने एक महिला से उसकी इज्जत की कीमत पर नौकरी देने की शर्मनाक मांग कर डाली।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता महिला जीवन दीप समिति के तहत वार्ड बॉय के पद के लिए आवेदन कर चुकी थी। इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात जिला अस्पताल में ही कार्यरत युवक राहुल इलमकर (26 वर्ष) से हुई, जो खुद भी वार्ड बॉय है। पुलिस ने शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे 7 नवम्बर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

राहुल ने खुलेआम दो शर्तें रखीं —पहली, नौकरी के बदले ₹30,000 से ₹40,000 रुपये और जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो दूसरी — और कहीं ज्यादा नीच शर्त रख दी — शारीरिक संबंध बनाने की मांग। उसके विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, पर महिला ने हार नहीं मानी। वह सीधे कोतवाली थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 354 (महिला की मर्यादा भंग करने का प्रयास), 354A (यौन उत्पीड़न), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या और भी महिलाएँ उसकी गंदी नीयत का शिकार बनी हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *