रायपुर/ नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई को लेकर दिल्ली में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गुरुवार को प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने घोटाले की दुकान नहीं खोली बल्कि इन घोटालों की फ्रेंचाइजी भी बांटी हुई है। इन्हीं वजहों से आज जांच एजेंसियों के छापे वहां पड़ रहे है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की छवि धूमिल करने की हमें जरूरत नहीं है। इससे पहले भूपेश बघेल ने दिल्ली में केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे।
आगे उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गैम्बलिंग, शराब घोटाला या कोयला घोटाला हो। गलत होगा तो उसके छींटे आप पर भी आएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब वो जमाना गया जब लगता था कि भ्रष्टाचार हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।
37 पेजों के चार्जशीट की बात की
प्रवक्ता संबित ने कहा कि इन घोटालों के ऊपर 37 पन्नों की चार्जशीट बनी है। जिसमें ये बात साफ है कि पुलिस ASI चंद्र भूषण वर्मा, जिन्होंने 65 करोड रुपए के लेनदेन को स्वीकार किया है। इसके अलावा उन्होंने कई और भी लोगों का नाम लिया है।
साथ ही कहा कि, कोयला घोटाला भी 540 करोड रुपए का था। सरकार के कई करीबी लोगों के घरों से नोटों के बंडल मिले। क्या इन लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। दुकानों में दो-दो काउंटर खोलकर हवाला का कांड किया गया। यदि जनता के पैसे लूटोगे तो एजेंसी आप पर कार्रवाई जरूर करेगी।