‘कुछ भी बोलते हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल”, ये काम पहले ही कर लेना चाहिए था : रामविचार नेताम

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

०० 12 जातियों को अजजा में शामिल करने को लेकर भूपेश बघेल के दावों पर रामविचार नेताम ने कसा तंज

रायपुर| पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पत्र लिखने से ही 12 जातियों को अजजा (अनुसूचित जाति-जनजाति) वर्ग में शामिल किया गया है, तो फिर उन्हें ये काम पहले ही कर लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कई सालों तक उनकी पार्टी के ही प्रधानमंत्री सत्ता में रहे, तब उन्होंने ये काम क्यों नहीं करवा लिया था।अंबिकापुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए जमकर तंज कसा।

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि भाजपा ने तो अजजा वर्ग की महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाकर राष्ट्रपति बनाया और उनका मान बढ़ाया। अब कहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री यह भी न कह दें कि ये भी उनके पत्र लिखने से ही हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बचकाना बातें कहते हुए शर्म भी नहीं आती। दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की 12 जातियों को अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग में शामिल किए जाने के बाद से नेताओं में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र को पत्र लिखे जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार के पत्र के बाद ही इस ओर पहल शुरू हुई, तो वहीं बीजेपी नेता भी इसका श्रेय अपनी पार्टी को दे रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम ने कहा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी पैकरा, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, उनके खुद और सांसद रेणुका सिंह के प्रयास से ही इस मामले में महत्वपूर्ण फैसला हो पाया है। रामविचार नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ बातें ही करते हैं। उन्होंने सिर्फ पत्र लिखा है और ऐसे कई पत्र पूर्व की बीजेपी सरकार केंद्र को लिख चुकी है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *