बाइक का पेट्रोल खत्म हुआ तो सड़क किनारे खड़े थे, रास्ते से जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली उन पर पलटी तो हो गई बच्चे की मौत

Featured Latest मध्यप्रदेश

देवास : देवास अंचल के कन्नौद थाना क्षेत्र में मंगलवार रात ग्राम देवली में स्थित नाले की पुलिया पर कलवार की ओर से तेज गति से आ रही ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े तीन लोगों पर पलट गई। हादसे में चार वर्षीय अनुज पुत्र मुकेश निवासी भवाना की दबने से मौत हो गई। हादसे में उसके पिता मुकेश एवं बहन अनुप्रिया घायल हो गए।

हादसे के बाद गुस्साए अज्ञात लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। मामले की सूचना मिलते ही टीआई तहजीब पुलिस बल के साथ मौका स्थल पर पहुंचे। तीनों को कन्नौद के शासकीय सिविल अस्पताल भिजवाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने जांच कर अनुज को मृत घोषित कर दिया।

सड़क किनारे पुलिया पर खड़े हुए थे

मुकेश एवं अनुप्रिया का उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार मुकेश अपने पुत्र एवं पुत्री के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया और वे वह सड़क के किनारे पुलिया पर खड़े हुए थे, इसी दौरान ट्रैक्टर-टाली ने उनको चपेट में ले लिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर में आग लगने के अज्ञात कारण की जांच की जा रही है। बुधवार को पीएम के बाद बालक अनुज का शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *