रायपुर| बिलासपुर में 45 साल की महिला से दोस्ती कर रेप करने वाले 28 साल के शादीशुदा युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक की पत्नी उसकी बच्ची को छोड़कर चली गई, जिसकी देखरेख करने के लिए उसने महिला को काम करने के लिए रखा था। इसी दौरान उसने महिला से शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में युवक ने महिला से बोला कि तलाक के दस्तावेज दिखाओ तब, तुमसे शादी करूंगा। इससे परेशान होकर महिला ने केस दर्ज करा दी।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में रहने वाला पूरन साहू (28) लिंगियाडीह में रहता है और पान ठेला चलाता है। करीब तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के करीब डेढ़ साल बाद उसकी एक बच्ची हुई। करीब साल भर पहले उसकी पत्नी बच्ची को छोड़कर गायब हो गई। तब उसने अपनी बच्ची की देखरेख करने के लिए सरकंडा क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला को बतौर आया को काम पर रखा। महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह युवक के घर काम करने जाती थी और उसकी बच्ची की देखरेख करती थी, तब युवक ने दोस्ती की। बातचीत के दौरान उसने शादी करने का वादा किया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद से वह शादी करने के लिए झांसा देता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला ने जब उससे शादी करने के लिए दबाव बनाया, तब वह मुकर गया। पुलिस की जांच व पूछताछ में पता चला कि महिला भी शादीशुदा है और उसके बेटे की शादी हो चुकी है। पांच साल पहले पति के छोड़ने के बाद वह अपने मायके में आकर रहने लगी। इस दौरान वह काम की तलाश में थी।पुलिस के अनुसार महिला ने करीब तीन माह पहले भी युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने का शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। उस समय युवक उससे शादी करने के लिए तैयार हो गया और महिला से कहा कि वह अपने पति से तलाक के दस्तावेज लेकर आएगी, तब शादी करेगा। इसके बाद महिला अपने पति से स्टाम्प पेपर में लिखवाकर तलाक का दस्तावेज लेकर आ गई। स्टाम्प पेपर को देखकर युवक ने कोर्ट से विधिवत तलाक नहीं होने की बात कहते हुए शादी से इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।