‘जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे…’ विवाद के बीच एमपी के विधायक का विवादित बयान

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : महाराष्ट्र से सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने के बाद वह विवादों में घिर गए हैं. यूपी  के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता उन पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का एक विवादित बयान सामने आया है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे.

विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान

एमपी के फायर ब्रांड और हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा  विधायक रामेश्वर शर्मा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. औरंगजेब विवाद के बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कह रहे हैं-‘महाराष्ट्र में कल एक मूर्ख हमको पाठ पढ़ा रहा था कि औरंगजेब महान है. अरे निकम्मे ध्यान रख, औरेंगजेब लुटेरा था, बाबर लुटेरा था, अकबर लुटेरा था , हिमायूं लुटेरा था… छत्रपति शिवाजी हमारे महान थे. छत्रपति शिवाजी आज भी महान हैं. उन्हें आज भी पढ़ा जाएगा और उन्हें कल भी पढ़ा जाएगा. जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान भेज दिया जाएगा, ऐसा हिंदुस्तान बनाएंगे. हम गर्व के साथ बोलेंगे महाराणा प्रताप कल भी महान थे. महाराणा प्रताप आज भी महान हैं. कल भी अकबर लुटेरा था, आज भी अकबर लुटेरा है.’

क्या है औरंगजेब विवाद?

महाराष्ट्र से सपा विधायक अबू आजमी ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरन सदन में मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. उन्होंने सदन में औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताया था. MLA अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए. मंदिरों के साथ-साथ मस्जिदों को भी नष्ट करने का काम किया था. छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच धार्मिक नहीं बल्कि सत्ता और संपत्ति के लिए लड़ाई थी. हमें गलत इतिहास दिखाया जा रहा है.

SP विधायक अबू आजमी के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया.

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने बोला हमला

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर कहा, ‘उस व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेज दीजिए, बाकी इलाज हम अपने आप करवा देंगे. जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस कर रहा हो और औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो, क्या उसे भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए.’

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *