पति को गर्लफ्रेंड के साथ पत्नी ने रंगे-हाथो पकड़ा फिर हुआ हाई-ओल्टेज ड्रामा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित एक होटल में तब हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब गर्लफ्रेंड के साथ रुके हुए पति की भनक पत्नी को लग गई। बस फिर क्या था बीवी भी होटल पहुंच गई और प्रेमिका के साथ पति को रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद होटल में करीब घंटेभर तक जमकर तमाशा चला।

जानकारी के मुताबिक, पंडरी का रहने वाला ट्रांसपोर्ट कारोबारी असलम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ देवेंद्र नगर के एक होटल में रुका हुआ था। इस बात की जानकारी पत्नी को हुई, तो वो होटल में पहुंच गई। होटल के नीचे अपने पति की गाड़ी को देखकर उसका शक यकीन में बदल गया। पत्नी पूछताछ करते हुए पति के बुक कराए कमरे तक पहुंच गई। यहां उसने कमरे को जबरदस्ती खुलवाया, तो देखा पत्नी अपनी प्रेमिका के साथ अंदर है। ये देख बीवी वहां हंगामा करने लगी। इस बीच पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पति और उसकी प्रेमिका ने पत्नी के साथ धक्कामुक्की करते हुए उसकी पिटाई कर दी। मामला बढ़ता देख होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इधर जैसे ही पति को इस बात का पता चला, वो प्रेमिका के साथ होटल से फरार हो गया। इसके बाद पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। साथ ही पति के दूसरी औरत से अफेयर होने की भी शिकायत की।

पीड़िता ने बताया कि उसका पति पिछले कई महीनों से घर भी नहीं आ रहा था। पूछने पर कोई न कोई बहाना बना देता है। देवेंद्र नगर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ऍफ़आईआर  दर्ज की गई है। थाने में आरोपी पति के साथ पीड़ित पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच फिलहाल जारी है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *