पति का बर्थडे मनाने के लिए लंदन जा रही थी पत्नी, प्लेन क्रैश में इंदौर की बहु की हुई दर्दनाक मौत

Featured Latest मध्यप्रदेश

इंदौर : अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में इंदौर की बहु हरप्रीत कौर होरा की भी दर्दनाक मौत हो गई है. वो अपने पति का बर्थडे मनाने के लिए लंदन जा रही थी. जब वह घर से निकली तो पूरे परिवार के लोगों ने हैप्पी जर्नी कहा था. लेकिन कुछ देर के बाद खबर आ गई कि प्लेन क्रैश हो गया. मौत की खबर के बाद परिवार के लोग अहमदाबाद के लिए निकल गए.

पति के बर्थडे के कारण बदला था प्लान 

दरअसल गुरुवार को अहमदाबाद में प्लेन क्रैश होने से 200 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसमें इंदौर की बहु हरप्रीत होरा भी शामिल है. हरप्रीत के परिजनों ने बताया कि हरप्रीत का पति रॉबी होरा पौने 3 सालों से लंदन में रहता है. जबकि हरप्रीत बैंगलोर में जॉब करती थी. उसका मायका अहमदाबाद में है. वह यहां आई हुई थी. वह 19 जून को लंदन जाने वाली थी. चूंकि 16 जून को पति रॉबी का बर्थडे है, ऐसे में उसने प्लान बदला और 12 जून की टिकट करवाई थी. लेकिन चंद मिनटों में उसकी जिंदगी समाप्त हो गई.

हादसे ने झकझोर दिया

हरप्रीत के ससुर राजेंद्र सिंह होरा ने बताया कि बेटा लंदन में रहता है. बहु उससे मिलने के लिए जा रही थी. वो बहुत खुश थी. पूरा परिवार खुश था.  लंदन जा रही थी तो सबने हैप्पी जर्नी कहा था. लेकिन कुछ के बाद खबर मिली कि प्लेन क्रैश हो गया है. ये सुनते ही पूरे परिवार के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. इस हादसे ने हम सभी को झकझोकर कर रख दिया है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *