महाकुंभ की भगदड़ में बिछड़ी महिला जबलपुर में अपने गांव पहुंची, छलक उठे परिवार के आंसू

Featured Latest मध्यप्रदेश

जबलपुर : प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या को संगम में स्नान करने के बाद अचानक भीड़ बढ़ने और भगदड़ के कारण अपनों से बिछड़ गई प्रभा पटेल शनिवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे अपने घर घुघरी नवीन पहुंच गई। गोसलपुर स्टेशन से ऑटो से जैसे ही वह अपने घर पहुंची घर परिवार के लोगों में खुशी के आंसू छलक पड़े।

गांव के लोग भी एकत्रित हो गए महिलाओं ने उन्हें अपने गले लगा लिया। वहीं उनके पति सुग्रीव पटेल भी भाव विभोर हो गए। दरअसल मौनी अमावस्या को प्रभा पटेल अपने साथ के लोगों के साथ पुल की ओर आ रहे थीं। इस दौरान वहां भीड़ बढ़ गई जिससे वह बिछड़ गईं और काफी समय बाद रेलवे स्टेशन पहुंच गईं।

नागपुर पहुंच गईं थी

ट्रेन तलाशने की भूल भुलैया में सामने खड़ी ट्रेन में यह जानकर बैठ गईं। उन्हें लगा कि इसमें मेरे साथ आए लोग बैठे होंगे। जब वे नागपुर पहुंच गईं तो उन्हें लगा कि मैं तो नागपुर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई थी। प्रभा पटेल नागपुर स्टेशन पर उतरने के बाद उन्होंने पुलिस को बताया, जिसके बाद वह वापस जबलपुर आ पाईं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *