महिला की मिली जली हुई लाश, सदमे में पति ने की आत्महत्या की कोशिश

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

महिला की मौत को लेकर पुलिस ने कहा, मामला है संदिग्ध

रायपुर| बालोद जिले के ग्राम टेकापार में शनिवार को एक घर से 23 साल की विवाहित महिला की जली हुई लाश मिली है। मृत महिला का नाम गीतेश्वरी साहू है। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

घटना शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब की बताई जा रही है। गीतेश्वरी की मौत का पता तब चला, जब उसका पति चंद्रकांत साहू घर लौटा। उसने बताया कि वो खाना खाने के लिए घर पहुंचा था, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद वो दीवार फांदकर घर के अंदर घुसा, तो देखा कि पत्नी जली हुई हालत में मृत पड़ी है। घटना की सूचना पति ने परिजनों और बालोद थाना पुलिस को दी। लोगों ने बताया कि पत्नी की लाश देखकर चंद्रकांत भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दरवाजा तोड़कर उसे बचा लिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने खुद आग लगाकर आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर उसे आग लगा दी है, ये कह पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि महिला की जली हुई लाश एक ही जगह है, बाकी घर में कहीं भी भागने या खुद को बचाने का प्रयास नजर नहीं आता है। जबकि देखा ये गया है कि जब भी कोई व्यक्ति आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करता है, तो आग लगाने के बाद खुद का बचाने की कोशिश जरूर करता है या शोर जरूर मचाता है। पड़ोसियों ने बताया कि महिला के शरीर पर मिट्टी तेल डला हुआ था और लाश 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने न तो धुआं देखा और न तो गीतेश्वरी के चीखने-चिल्लाने की आवाज ही सुनी, इसलिए उन्हें घटना संदिग्ध लग रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि अभी इस मामले में जांच के बिना कुछ नहीं कहा जा सकता। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा। घटनास्थल से सबूत जुटा लिए गए हैं और उन्हें भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। मृत महिला गीतेश्वरी के परिजनों ने बताया कि उस घर में 4 लोग रहते हैं, लेकिन घटना के समय महिला घर में अकेली थी। उसके पति और ससुर काम पर गए हुए थे और सास गन्ना काटने खेत में गई थी। जब पति चंद्रकांत घर खाना खाने के लिए आया, तब जाकर घटना की जानकारी हुई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *