एसपी ऑफिस के सामने घर में मिली महिला की लाश, कमरे में बिखरा पड़ा था खून

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कांकेर : शहर में एसपी दफ्तर के ठीक सामने स्थित घर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई है। उसकी लाश संदिग्ध हालत में लहूलुहान पड़ी हुई मिली। मृतका के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड जांच के लिए पहुंची। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शहर में एमजी वार्ड में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित घर में बुजुर्ग महिला चंपा बाई (70 वर्ष) अपने भतीजे के साथ रहती थी। भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था, तब से महिला अकेले घर में रह रही थी। 28 जून को पड़ोसियों ने मृतका के भतीजे को सूचना दी कि महिला मृत हालत में घर पर जमीन पर पड़ी हुई है। इसके बाद भतीजा घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के जबड़े पर चोट के निशान हैं। जमीन पर काफी खून भी बहकर सूखा हुआ था। भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जगदलपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है। डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। डॉग स्क्वॉड महिला के आसपास सूंघकर फिर काफी दूर तक दौड़ते हुए गया, लेकिन एक जगह पर जाकर रुक गया।

कांकेर कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय साहू ने बताया कि महिला के घर का दरवाजा खुला हुआ था। पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ था, साथ ही शव पर चोट के निशान हैं। हालांकि पुलिस टीम हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल और लाश का जायजा लेने के बाद शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई है। इधर लोगों का कहना है कि एसपी ऑफिस के सामने इस तरह की घटना हो जाना सुरक्षा-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *